Advertisement

Advertisement

लॉयन्स क्लब भटनेर ने आयोजन में लिया भाग


हनुमानगढ़। लॉयन्स क्लब रीजन कान्फ्रेस रीजन 15 में ओजिता 2017 का भव्य आयोजन श्रीगंगानगर में किया। इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवा समान लॉयन्स क्लब भटनेर को दिया गया। इस अवसर पर बैनर प्रस्तुती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें लॉयन्स क्लब भटनेर का शानदार प्रस्तुति के लिये द्वितीय पुरूस्कार किया। क्लब अध्यक्ष नरेश मेहन ने शानदार कार्य के सुन्दर प्रस्तुति के लिये क्लब के सभी सदस्यों को साधुवाद दिया। इस अवसर पर सचिव दिनेश अरोड़ा, कोषाध्यक्ष प्रवीण बंसल टोनी, दीपक गोयल, डॉ.एनके सभरवाल व श्याम रामावत उपस्थित थे। अंत में क्लब फाउण्डर टीम कप्तान दिनेश गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement