हनुमानगढ़। टाउन के फतेहगढ मोड़ पर स्थित श्री गऊ पंछी मान सेवा समिति द्वारा संचालिक बाल गोपाल गऊशाला का शुभारम्भ रविवार को श्रीसुरन्दर काण्ड मित्र मण्डल द्वारा सुन्दरकाण्ड का पाठ कर किया गया। इस शुभारम्भ पर जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप, नगरपरिषद सभापति राजकुमार हिसारिया, पार्षद महादेव भार्गव, पार्षद देवेन्द्र पारीक, रविन्द्र बैनीवाल, आदि ने पूजा अर्चना कर किया। समिति के अध्यक्ष रामदर्शन सेतिया ने बताया कि यह गौशाला 1998 से लगातार कार्यरत है जिसका रजिस्ट्रैशन 2002 में करवाया गया। समिति के पास अपनी जगह नही होने के कारण यह गौशाला ओवरब्रिज के नीचे लम्बे समय तक चलाई गई अब जन सहयोग से 150 गुणा 50 फुट का भुखण्ड लेकर बाल गोपाल गऊशाला का निर्माण किया गया जिसका शुभारम्भ रविवार को हुआ। इस गौशाला में छोटे छोटे बाल गोपाल पशुओं को रखा जायेगा। इस मौके पर समिति सचिव ओमप्रकाश जुनेजा, कोषाध्यक्ष हरीश चावला, कार्यक्रम प्रभारी संजय जुनेजा, भुषण आदि ने सहयोग किय।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे