Bikaner - दिनदिहाड़े दो लाख 30 हजार चोरी


बीकानेर। बीकानेर जिले में लूनकरणसर कस्बे में सोमवार दोपहर को एक ग्रामीण के दो लाख 30 हजार रुपये दिनदिहाड़े चोरी हो गये। सूचना मिलते ही पुलिस ने कस्बे में विभिन्न स्थानों पर लगे सीसी कैमरों की फुटेज को चैक किया, इसमें स्कूल डे्रस पहने एक किशोर संदिग्ध रूप से इस ग्रामीण के मोटरसाइलि के पीछे भागते हुए दिखाई दिया है। इस किशेार के पीछे ही चार-पांंच युवक देखे गये हैं। 


पुलिस इन सबकी तलाश कर रही है। प्राप्त जानकारी के हंसेरा गांव का शंकरलाल सिद्ध (60) आज लूनकरणसर आया था। उसने एसबीआई शाखा में जाकर दो लाख 30 हजार रुपये निकलवाये। यह राशि उसने एक थैले में रख दी और थैला मोटरसाइकिल पर टांग दिया। इसके बाद वह हनुमान मन्दिर के पास एक स्टोर पर सामान खरीदने गया। उसने अपना मोटरसाइकिल मेन बाजार में एक हार्डवेयर स्टोर के सामने खड़ा कर दिया। वह वापिस आया तो रुपयों का थैला नहीं मिला। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ