Advertisement

Advertisement

विधायक ने ठण्डी मे किया गौरव पथ का उद्घघाटन


रायसिहनगर । विधायक सोनादेवी बावरी व पंचायत समिति रायसिहनगर प्रधान इन्दुबाला सारस्वत ने गॉव-ठण्डी मे गौरव पथ सड़क का उद्घघाटन किया । विधायक सोनादेवी ने बताया कि 65 लाख रूपये गौरव पथ निर्माण मे खर्च किये जायेगे ।  गॉव के विकास मे कोई कमी नही आने दी जायेगी । सर्वागिण विकास के लिये मे सदैव कार्य करती रहुगी ।  प्रधान सारस्वत ने बालिका शिक्षा पर जोर दिया । इस दौरान भाजपा देहात मण्डल महामंत्री वेद प्रकाश ठण्डी, प्रधान प्रतिनिधी कपिल सारस्वत, पीडब्ल्यूडी विभाग के एईएन हंसराज, जेईएन सुरेन्द्र बिश्नोई,,पृथ्वीराज बावरी, मुकेश जोशी, हरपाल बावरी,देवकरण कालेरा अमरचन्द जवेलिया ,मुखराम मेघवाल, महेन्द्र कालेरा हंसराज पचार बनवारी लाल सहित अनेक ग्रामिण मौजुद रहे । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement