राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड के सदस्य व राज्य मंत्री विनोद यादव का बेबी हैप्पी माॅडर्न पीजी कालेज में स्वागत
हनुमानगढ़ । राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड के सदस्य और राज्य मंत्री विनोद यादव रविवार को बेबी हैप्पी माडर्न पीजी कालेज पहुंचे। कालेज प्रबंधन की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर विनोद यादव ने कहा कि सरकार ने 15 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था जिसे अमली जामा पहनाया जा रहा है। पांच साल से पूर्व इस आंकड़े को पार कर लिया जाएगा। श्री यादव ने कहा कि मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने पहले साल में ही 15 हजार रोजगार उपलब्ध करवाने में कामयाबी हासिल की है। मुख्यमंत्री वसुंधराराजे के कुशल मार्गदर्शन में बोर्ड युवाओं को अधिकाधिक रोजगार दिलाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने बोर्ड की अन्य उपलब्धियों के बारे में भी विस्तार से बताया। श्री यादव के पहुंचने पर कालेज के डायरेक्टर तरुण विजय, चेयरमैन आशीष विजय, प्रशासक परमानंद सैनी, छात्र संघ अध्यक्ष दुर्गाप्रताप सिंह शेखावत, राजपाल बेनीवाल, पूर्व पार्षद गौरव जैन, एडवोकेट विजय सिंह चैहान, मनोज बड़सीवाल, कुलभूषण जिंदल, भागीरथ भाटी, रामस्वरूप भाटी आदि ने श्री यादव का स्वागत किया। यादव ने कालेज प्रबंधन को सराहा और कहाकि युवाओं को सही दिशा देने की जरूरत है ताकि उनका भविष्य सुखमय हो सके। चेयरमैन आशीष विजय ने आभार जताया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे