सांसद ने फिर उठाया जिले में बेहतर रेल सेवा का मुद्दा


झुंझुनूं, संसद में रेलवे के अनुदानों की मांग पर चर्चा करते हुए झुंझुनू सांसद संतोष अहलावत ने बुधवार को एक बार फिर से जिले में बेहतर रेल सेवा की मांग उठाई। चर्चा के दौरान सांसद अहलावत ने जिले में स्वीकृत पुलिस लाइन के पास ऊपरी सडक़ पुल का निर्माण जल्द से जल्द करने का आग्रह किया। सांसद अहलावत ने जिले की एक मात्रा ट्रेन संख्या 14811 - 14812 को प्रतिदिन चलने , इसके संचालन समय मे परिवर्तन करने की भी मांग रखी। अहलावत ने मांग की कि इस गाड़ी को सीकर  से सुबह 5  बजे चलाया जाए जिससे यह गाड़ी दिल्ली सुबह 9.45 पहुच सकें तथा शाम को 6 बजे दिल्ली से चलाया जाए जिससे यह गाडी सीकर रात्रि में 11 बजे पहुच सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ