रायसिहनगर (संजय बिश्नोई) विधायक सोना देवी बावरी ने ग्राम पंचायत 8 एस टी बी के चक 4 पी टी डी (बी) में मनरेगा योजना से निर्मित खड़वंजा सड़क का शिलान्यास किया । इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच व पंचायत समिति श्रीविजयनगर सरपंच युनियन अध्यक्ष लोकेन्द्र कुलड़िया ग्राम सचिव विरेन्द्र सिंह राठोड़,पंचायत समिति डारेक्टर डुंगरराम वार्ड पंच उदा राम मेघवाल भुपराम गोदारा, पवन देदड़, प्रभूदयाल पडिहार, आदि मौजूद थे । विधायक ने कहा कि इस वर्ष ज्यादा से ज्यादा विकास करवाऐ जाएगे ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे