सादुलपुर (ओमप्रकाश)। श्रीविश्वकर्मा जांगिड़ संस्थान की ओर से रविवार को होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एडवोकेट मदनचंद जांगिड़ की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में समाज के प्रमुख लोगों ने समाज के विकास के साथ-साथ समाज में व्याप्त बुराईयों को खत्म करने आदि पर विचार-विमर्श किया गया तथा गुलाल का टीका लगाकर एक-दूसरे को होली पर्व की शुभकामनाऐं दी। इस अवसर पर एडवोकेट बलवीर जांगिड़ ने शिक्षा जागरुकता पर बल दिया। संतोष कुमार जांगिड़, विजय कुमार जांगिड़, मोहरसिंह जांगिड़, पीथाराम, दिलीप कुमार, चंदगीराम, महावीर प्रसाद, रविन्द्र जांगिड़ आदि ने भी विचार व्यक्त कर समाज से संगठित होने की अपील की।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे