Advertisement

Advertisement

दुष्कर्म का शिकार हुई पीड़ीता से मिलने पहुचें


हनुमानगढ़ । दो माह तक दुष्कर्म का शिकार हुई पीड़ीता से मिलने जिला हस्पताल में पहुचें जिला महिला सहायता समिति महिला अधिकारीता विभाग के अध्यक्ष जिला प्रमुख कृष्ण चोटिया व सचिव शकुन्तला चौधरी कार्यक्रम अधिकारी महिला अधिकारीता विभाग ,श्याम सुन्दर मूंड,जोधा सिंह बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ने पीड़ीता की आप बीती सुनी व हर सम्भव सहायता के लिये अश्वासन दिया । और इस मामले के आरोपियों को गिरफतार करवाने का भरोसा दिलाया और जिला महिला सहायता समिति द्वारा पचास हजार रूपये की सहायता के देने की घोषणा की इस अवसर पर अन्य दानदाताओं ने सहयोग के लिये सुरेन्द्र द़धवाल ने 5100 रूपये की सहायत दी यह सभी सहयोग बैक खाते में पीड़ीता के पिता नाम बैक  में खाता खुलवाकर जमा करवाये । जिला प्रमुख कृष्ण चोटिया ने कहा कि और भी जो सरकारी सहायता होगी दिलाने का प्रयास करेगें । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement