हनुमानगढ़ । दो माह तक दुष्कर्म का शिकार हुई पीड़ीता से मिलने जिला हस्पताल में पहुचें जिला महिला सहायता समिति महिला अधिकारीता विभाग के अध्यक्ष जिला प्रमुख कृष्ण चोटिया व सचिव शकुन्तला चौधरी कार्यक्रम अधिकारी महिला अधिकारीता विभाग ,श्याम सुन्दर मूंड,जोधा सिंह बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ने पीड़ीता की आप बीती सुनी व हर सम्भव सहायता के लिये अश्वासन दिया । और इस मामले के आरोपियों को गिरफतार करवाने का भरोसा दिलाया और जिला महिला सहायता समिति द्वारा पचास हजार रूपये की सहायता के देने की घोषणा की इस अवसर पर अन्य दानदाताओं ने सहयोग के लिये सुरेन्द्र द़धवाल ने 5100 रूपये की सहायत दी यह सभी सहयोग बैक खाते में पीड़ीता के पिता नाम बैक में खाता खुलवाकर जमा करवाये । जिला प्रमुख कृष्ण चोटिया ने कहा कि और भी जो सरकारी सहायता होगी दिलाने का प्रयास करेगें ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे