हनुमानगढ़ । (कुलदीप शर्मा ) आज पल्लू कस्बे में खड़ी बस और स्पिरिट से भरे ट्रक से कन्टेनर की जोरदार टक्कर हुई । रोडवेज बस पल्लू बस स्टेंड पर सवारी उतारने के लिए खड़ी थी तो सामने से आ रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर खड़ी रोडवेज बस में टक्करा गया । जिसके बाद अचानक लोगो में अफरा-तफरी मच गई ।
ड्राईवर समेत 5-6 सवारिया भी हुई घायल
ट्रक की टक्कर इतनी तेज़ थी की खड़ी बस में टकराते ही बस के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया । वहीं जानकारों से मिली जानकारी के अनुसार करीबन ड्राईवर समेत करीबन 5-6 सवारी भी घायल हो गई ।वहीं जानकारी आ रही हैं की ड्राईवर घम्भीर रूप से घायल हो गया हैं साथ ही पैर टूटने की भी खबर हैं ।
आज फिर खली दमकल की कमी,पास में चल रहा हैं मेला
आज कस्बे में अचानक हुए हादसे ने एक बार फिर से दमकल की कमी को दुबारा याद करवा दिया हैं ।वहीं हादसे के बाद ट्रक में भरा स्पिरिट रोड़ पर बिखर गया जिसके बाद स्पिरिट ने अचानक आग पकड़ ली ।आग अचानक लगी जिसके कारण आम लोगो को सम्भलने का मोका कम मिला लेकिन आमजन की सुझबुझ और प्रयासों की वजह से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया ।अन्यथा आग अगर पास लगे मैले की दुकानों में प्रवेश कर जाती तो बिना दमकल बुझा पाना मुश्किल हो पाता । खैर गनीमत रही की आग को भंयकर रूप लेने से पहले ही बुझा दिया गया ।
क्रेन से वाहनों को हटा रास्ता किया चालु
हादसे के कारण रोडवेज बस और स्प्रिट से भरा टेंकर बीच रास्ते में ही पलट गया था जिसकी वजह से रोड़ पर जाम लग गया था ।जिसको मोके पर क्रेन की सहायता से दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को वहां से हटाया गया जिसके बाद आमजन को थोड़ी राहत महसूस हुई व रोड़ पर साधन सुचारू रूप से चले ।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे मोके पर
वहीं हादसे की सुचना कस्बे में आग की तरह फैले गई और माता रानी का मैला लगा होने से मोके पर आमजन की काफी संख्या में भीड़ इकठी हो गई । वहीं जेसे ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियो को घटना की जानकारी मिली तो वो भी मोके पर पहुँच गये ।
खबर लिखे जाने तक पल्लू तहसीलदार मोके पर पहुँच चुके थे वहीं रावतसर एसडीएम पहुँचने की वार्ता चल रही थी ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे