Advertisement

Advertisement

शहीद भगत सिंह कॉलेज मामले में आया अजीबो-गरीब मोड़,जिसने थाने में दर्ज़ करवाया मामला वो ही कार्रवाई ना करने की कर रहा सिफारिश


महाविद्यालय प्रचार्य ने पत्र देकर कहा ना हो दोषियों पर कार्रवाई

कालेज प्राचार्य सुरेन्द्र बेरी की मामले मे भूमिका  संदिग्ध 

शहीद भगत सिंह महाविद्यालय प्रकरण में आया नया मोड़

रायसिंहनगर। शहीद भगत सिंह महाविद्यालय को 40 साल बाद दानदाता द्वारा बेचने के मामले में पुलिस थाने में दर्ज मामले को लेकर नया मोड़ सामने आया है । एक और जहां संघर्ष समिति मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर करीब सात  दिनो से धरने पर बैठीं है। दूसरी ओर मामले को लेकर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाने वाले कॉलेज प्रचार्य ने पुलिस थाने में एक पत्र देकर आरोपियो  पर कार्रवाई नहीं करने को कहा है । ऐसे मे अब कालेज प्रचार्य सुरेन्द्र बेरी की मामले मे भूमिका  संदिग्ध  नजर आ रही है । जानकार सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मामले को लेकर कालेज  प्राचार्य पहले से ही जानकर थे । लेकिन दो साल तक  खुद ही मामले को दबाया रखा।वही मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चा की जा रही है। गत दिनों कॉलेज की भूमि खरीदने वाले गुरजंट सिंह में यह भूमि कॉलेज को दान कर दी थी लेकिन संघर्ष समिति का कहना था कि 40 साल से कॉलेज संचालित जा रहा है ऐसे में अधिकारियों ने इस भूमि का बेचान क्यों करवाया ।ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दानदाता भी मामले में दोषी है। और कानून के हिसाब से दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए । ताकि भविष्य में ऐसे आरोपियों को ऐसा कार्य न कर पाये। संघर्ष समिति के धरने को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी अपने खाल बचाने के मामले में दोषी राजस्व विभाग के कर्मचारी अधिकारी संघर्ष समिति को दबाने के प्रयास भी आ रहे हैं । वही मामले में संघर्ष समिति कहना है कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं की जाती तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।गौरतलब है कि बचाओ समिति का गठन मामले में दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर गठन किया गया था।  लेकिन संघर्ष समिति में शामिल माकपा  नेता इस मांग को लेकर एक राय नहीं हो पाए। जिसके चलते उन्होंने संघर्ष समिति से किनारा कर लिया । मामले में ये भी सामने आया है की कुछ कथित लोग मामले में दोषियों पर कार्रवाई नहीं चाहते। जिसके चलते तरह तरह के आरोप प्रत्यारोप एक दूसरे पर लगाए जा रहे हैं ।जबकि एक पक्ष अपनी मांग को लेकर अड़े हुए हैं। थाना प्रभारी अरविंद  बिश्नोई  ने बताया कि मामले को  कालेज  प्राचार्य ने पत्र देकर आरोपियो पर कार्यवाही  न करने को कहा है । वही दर्ज मामले मे  कालेज प्रशासन से रिर्काड़  तलब  किया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement