जुआ खेलते चार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने मौके से 41,600 रुपये और ताश की गड्डी जब्त की

टिब्बी पुलिस कार्रवाई
हनुमानगढ़ की टिब्बी पुलिस का डीएसटी टीम के साथ कार्रवाई


हनुमानगढ़। जिले में अपराध, अवैध गतिविधियों और जुआ-सट्टे पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक हरी शंकर द्वारा दिए गए सख्त निर्देशों के बाद पुलिस टीमों ने अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में टिब्बी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों से 41,600 रुपये नकद और 52 ताश के पत्ते जब्त किए हैं।  



जानकारी के अनुसार, टिब्बी थाना अधिकारी हंसराज लूणा अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति टिब्बी क्षेत्र में ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को पकड़ लिया।

पकड़े गए आरोपियों में मोहम्मद हुसैन पुत्र ऐत मोहम्मद (30) निवासी वार्ड 06 सहारणी, शाह रसूल पुत्र बरकत अली (30) निवासी वार्ड 10 सुरेवाला, विक्की पुत्र सोहनलाल सोनी (38) निवासी वार्ड 03 कुलचन्द्र और कुलवंत सिंह पुत्र बेअन्त सिंह (25) निवासी वार्ड 04 सुरेवाला ढाणी ख्यालीरामवाली शामिल हैं।  

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से जुआ राशि 41,600 रुपये और ताश की गड्डी जब्त कर प्रकरण संख्या 459/2025 धारा 13 राजस्थान पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच उपनिरीक्षक वेदप्रकाश के सुपुर्द की गई है।  

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी

कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी हंसराज लूणा, एसआई वेदप्रकाश, एएसआई देवीलाल, प्रकाश चंद,रणबीर सिंह, बलतेज सिंह, कांस्टेबल पवन कुमार,रवि, रामसिंह, अमरजीत और चालक सुमन कुमार पुलिस थाना टिब्बी शामिल रहे।  

पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि जिले में नशा तस्करी, अवैध मादक पदार्थों, अवैध हथियार, जुआ-सट्टा और अन्य अवैध धंधों की रोकथाम के लिए सभी थाना अधिकारियों को निरंतर सघन कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ