विकलांगता मे है दम करते हैं सड़क की सफाई

कौन कहता हैं काम करने के लिए सही होना जरूरी हैं एक विकलांग भी रखता हैं दिल में जज्बा 

ये खबर संजय बिश्नोई ने भेजी हैं । 
रायसिहनगर । धर्मपाल भारती के जज्बे को सलाम।  ये इंसान विकलांग होते हुए भी इतनी एनर्जी से भरा है जिसके सामने हमसब लोग बोने नजर आते है। धर्मपाल भारती गांव 12 टीके से है और भारती कोचिंग सेंटर चलाते है और अब तक सेकड़ो छात्रो को पुलिस में नियुक्ति करवा चुके है। इनके गांव 12 टीके की सड़क पर बालू रेत की भरमार है और आंधी से ज्यादा सड़क मिट्टी से भरी पड़ी है जिससे ग्रामीणों को बड़ी दिक्कत पेश आती थी और कभी भी कोई भी दुर्घटना का शिकार हो सकते थे धर्मपाल भारती भी इसका शिकार होते होते बचे है।  तब भारती जी ने येे मीट्टी हटाने का फैसला किया और इन्होंने ये कारनामा कर दिखाया और सारे रस्ते से मिटी को हटा कर ही दम लिया।इनका अगला कदम गाँव 12 टीके में हर गली को साफ करने का है। दोस्तों देशभक्ति कोई बन्दुक लेकर सीमा पर दुश्मन को मारने पर साबित नही होती  देशभक्ति ये भी है जो धर्मपाल भारती जी कर रहे है। मेरा दिल से सलाम भारती जी को

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ