Advertisement

Advertisement

चित्रकला कार्यशाला में रंग मिश्रण की तकनीक से हुए रुबरु


हनुमानगढ । राजस्थान दिवस सप्ताह के तहत सूचना केन्द्र भवन में चित्रकला कार्यशाला के दुसरे दिन वरिष्ठ कलाकार गणेश सोलंकी ने चित्रांकन से जुड़ी तकनीक की तत्स्थलीय डेमो द्वारा जानकारी दी। साथ ही उन्होने रंगों के प्रकार, विभिन्न रंगों के मिश्रण से बनने वाले रंगों के बारे में अवगत करवाया। सोलंकी ने अपनी पूरी जानकारी बच्चों के सामने प्रयोग द्वारा दी ताकि बच्चे रंग मिश्रण की तकनीक को अपना सकें। गणेश सोलंकी गुरुवार को भी बच्चों से जुड. कर चित्रण कला की बारीकियां बताएंगे।

 कार्यशाला संयोजक राजकुमार छाबडा ने बताया कि गुरुवार को बच्चों द्वारा बनाए गए ’’ रंग रंगीलो राजस्थान’ विषयक चित्रों में से तीन श्रेष्ठ चित्रों को राजस्थान दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा।

बुधवार को चित्रकला कार्यशाला का उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह पुरोहित ने अवलोकन किया। उन्होने केनवश पर कूची चलाकर अपनी कलात्मक आहुति दी। इस अवसर पर सेवानिवृत तहसीलदार रुलीराम सुथार, वरिष्ठ कला शिक्षक एवं चित्रकार रामकिशन अडिग,वरिष्ठ कलाकार गणेश सोलंकी, राजकुमार छाबडा, पत्रकार मनीष बब्बर व सुभाष गुप्ता, सूचना एवं जनसम्फ कार्यालय के कर्मचारी विश्वनाथ सैनी, वाहन चालक सनाक अली (राजू) त्रिलोक सिंह,चेतन प्रकाश, चुनाव शाखा कर्मचारी आकाश व बलवन्त लहरी सहित विभिन्न स्कूलों के छात्र -छात्राएं उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement