केसरीसिंहपुर /सोमनाथ नायक
ग्रामीण एंव पंचायती राज विभाग की और से लेखानुदान पारित करवाए जाने के दौरान ग्रामीणों एंव सरपंचों को राहत प्रदान की है । राहत की घोषणा पंचायती राज मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ ने खनन राज्य मन्त्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी की अनुशंषा पर की । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत स्तर पर अनेक अप्रसंगिकताओ का ध्यान सरपंचों एंव ग्रामीणों ने करवाया था । इनका ध्यान पंचायत राज को दिलाकर हल करवाने की मांग की थी । उन्होंने इन्हें मान कर लेखानुदानो में शामिल कर घोषणा में ग्राम पंचायतों में स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने में जनता जल योजना में कार्यरत कार्मिकों का मानदेय 2500 से बढ़ाकर 5200 रूपये मासिक कर दिया है । इसी तरह ही ग्राम पंचायत को टीएफसी/एसएफसी योजना में 5 लाख की राशि को बढ़ाकर 10 लाख रुपयो तक की वित्तीय एंव प्रशाशनिक स्वीकृति जारी करने का अधिकार ग्राम पंचायत को प्रदान किया । इससे गाँवों का तीव्र विकास होगा । एंव सरपंच अपने क्षेत्र का विकास करवा पाएंगे । ग्राम पंचायत में पहले एक ही सामुदायिक केंद्र बनाने के आदेश को समाप्त कर दिया गया है । अब ग्राम एंव ग्रामीणों की मांग पर और सामुदायिक केंद्र बनाए जा सकेंगे । इससे बड़े एंव अधिक जनसंख्या वाले गाँव के लोगो को लाभ मिल पाएगा । इन सब की घोषणा होने पर ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे