राष्ट्रीय ।(कुलदीप शर्मा) देश में अचानक यूपी में हुई तख्त पलट से राजनीती में बहुत कुछ बदलाव हुआ जिसको लेकर प्रदेश से देश-दुनिया में इन बातो का खूब चर्चा रही हैं । आज फिर राजनीति में एक बदलाव आ खड़ा हुआ हैं वो हैं योगी आदित्यनाथ ।
जी हाँ अब बीजेपी ने भी योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के रास्ते साफ़ कर दिए हैं । जिसको लेकर काफी समय से सोशल मीडिया और मीडिया बड़ा घमासान चल रहा था । आज उन तमाम दावो,उम्मीदों पर विराम लग चूका हैं । अब यूपी सीएम कुर्सी योगी आदित्यनाथ के पाले में आ चुकी हैं ।
पत्रिकाxyz ने पहले ही कर दिया था दावा
जी हाँ पत्रिकाxyz ने सम्पूर्ण मीडिया रिपोर्ट और विश्लेषण को देख कर सिर्फ दो ही चेहरो पर दावा किया था जिसमे एक स्मृति ईरानी तो दूसरे योगी आदित्यनाथ थे जिसमे हमारी रिपोर्ट सटीक रही हैं और आज साबित दिया हैं हम भी उन तमाम मीडिया घरानों में अपना वास्तविक वजूद बनाए हुए हैं ।
मीडिया में इन पांच कारणों के कारण योगी को सीएम बनने का फायदा मिलना बताया जा रहा हैं ।
1. हिंदुत्ववादी नेता
2 . बीजेपी को स्पष्ट बहुमत
3 . पूर्वांचल पर पीएम की नजर
4 . लंबा राजनीतिक अनुभव
5. राजनाथ सिंह का नाम वापस लेना
ये पांच आज सारे दिन मीडिया में छाये रहे हैं ।
खबर से सम्बन्धित शिकायत और सुझाव के लिए सम्पर्क करे ।
patrika.xyz@gmail.com मो. 9414540955
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे