हनुमानगढ़।झारखण्ड में आयोजित आल इंडिया पुलिस गेम्स में तीरंदाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल विजेता कॉन्स्टेबल प्रवीण ढाका के सम्मान के लिए रविवार को जंक्शन स्थित पुलिस लाइन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।समारोह में मुख्य अतिथि जल संसाधन मंत्री डॉ रामप्रताप,पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निर्मला बिश्नोई, फूडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष हिसारिया,सचिव अमित मदान आदि ने फूडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन की तरफ से कॉन्स्टेबल प्रवीण ढाका को एक लाख रुपए का नगद इनाम देकर व् शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। समारोह में नेशनल व् ओपन इंडिया मेंचार सौ व् आठ सौ रिले दौर्ड़ में 6 वा स्थान प्राप्त करने वाले व् टिब्बी की सहारणी ग्राम पंचायत में बाबा सोमनाथ स्पोर्ट्स क्लब द्वारा एथलेटिक्स प्रतियोगिता की तैयारी करवाकर नेशनल प्रतियोगिता में 27 बच्चो व् स्टेट रतियोगिता में 50 बच्चो को भाग दिलवाकर 2 बच्चो को नेशनल विजेता बनवाने व् 5 बच्चो को अपने खर्चे पर तैयारी करवाकर राजकीय सेवा में चयनित करवाने के लिए कॉन्स्टेबल सुनील कुमार सामरिया का भी अतिथियों द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने कहा कि केंद्र व् राज्य सरकार द्वारा पुलिस विभाग के आलावा सभी विभागों के लिए स्पोर्ट्स कोटा निर्धारित है। जबकि खेलो में अन्य विभागों की तुलना में पुलिस विभाग के खिलाडी बिना किसी सुविधा व् मदद के राज्य, राष्टीय एवम अंतराष्टीय प्रतियोगिताओ में भाग लेकर राज्य व् देश का नाम रोशन कर रहे है।
उन्होंने जल संसाधन मंत्री से मुख्य मंत्री व् खेल मंत्री से वार्ता कर पुलिस विभाग के जवानों के लिए भी खेलो के लिए अलग से खेल कोटा निर्धारित करवाने का आग्रह किया। जल संसाधन मंत्री डॉ रामप्रताप ने उपस्थित पुलिस कर्मियों से इन खिलाड़ियों से प्रेरणा लेकर खेलो के क्षेत्र में आगे आकर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया उन्होंने पुलिस कर्मियों को खेलो के लिए हर संभव सहयोग देने का भी आश्वासन दिया। कार्यक्रम में डीएसपी वीरेंद्र जाखड़,एससीएसटी सेल के डीएसपी भंवरलाल,जंक्शन थाना प्रभारी रणवीर मीणा,टाउन थाना प्रभारी मोहमद अनवर,एसआई सतपाल डूडी,महिला थाना प्रभारी सुभाष कच्छावा, ट्रेफिक इंचार्ज अनिल चिंदा,विककय नारायण,सभापति राजकुमार हिसारिया,पार्षद अमर सिंह राठौड़,पूर्व सरपंच लियाकत अली,अरुण खिलेरी, कोच इक़बाल सिंह,मान सिंह आदि ने प्रवीण ढाका का माल्यार्पण कर सम्मान किया।
खबर से सम्बन्धित शिकायत और सुझाव के लिए सम्पर्क करे ।
patrika.xyz@gmail.com मो. 9414540955
खबर से सम्बन्धित शिकायत और सुझाव के लिए सम्पर्क करे ।
patrika.xyz@gmail.com मो. 9414540955
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे