Advertisement

Advertisement

गूंजने लगे होली धमाल गीत

सादुलपुर (ओमप्रकाश)। होली पर्व अन्तर्गत अभी रौनक फीकी है। फिर भी युवा कार्यकर्ता परंपरा कर निर्वहन करते हुए मोहता अखाड़े में बीती रात्रि को होली पर्व कार्यक्रम का शुभारंभ किया है तथा देर रात्रि तक होली-धमाल गीतों की प्रस्तुतियां दी। गणेश, विष्णू, मोहता, पार्षद ओमप्रकाश जांगिड़, पवन महर्षि, मीनू सिंह, युनस भाटी, सुरेन्द्र ग्वालीसरिया, दीपक गुप्ता, श्याम जैन, प्रेम शर्मा, सुशील चंगोईवाला आदि ने व्यवस्थाऐं कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा देर रात्रि तक होली धमाल गीतों पर भीड़ उमड़ी रही। एकादशी की रात्रि को मुख्य बाजार घंटाघर के पास शहर की प्रमुख गैर पार्टियों का कार्यक्रम होगा।

Advertisement

Advertisement