सादुलपुर (ओमप्रकाश)। ढांढण शक्ति मंदिर सदस्यों की बैठक सोमवार को हुई। रमेश भरतीया ने बताया कि बैठक में हर वर्ष की भांति १३ मार्च को मंदिर प्रांगण में होली के चंग दादी के संग कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि सादुलपुर से ढ़ांढण धाम जाने वाले भक्तों के लिए नि:शुल्क बस की व्यवस्था की गई है।
Social Plugin