मरेजा मोबाइल्स का हुआ शुभारम्भ

हनुमानगढ़। टाउन की सब्जी मण्डी स्थित मरेजा मोबाईल्स व मरेजा कापलेक्टस का शुभारभ शनिवार को नमबरदार लियाकल अली, जगदीशराज मरेजा व सुरेश कुमार मरेजा द्वारा फीता जोडकर किया। इस मौके पर मरेजा मोबाईल्स के संचालक पंकज मरेजा व अवि मरेजा ने बताया कि मरेजा मोबाईल्स पर हर कपनी के मोबाईल एक ही छत के नीचे मिलेगे। उन्होने बताया कि इसमें सैमसंग, एप्पल, वीवो, ओपो, जियोनी, सोनी, एमआई, नोकिया, सैनसुई, आईटेल, कार्बन, व अन्य कपनियों के मोबाईल व एसैसरी मिलेगी। कार्यक्रम के अंत में मरेजा मोबाईल्स के अंकुश व लविश मरेजा ने आये हुये अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ