हनुमानगढ़। बैबी हैप्पी मॉर्डन बीएड कॉलेज में शुक्रवार को सांस्कृतिक सप्ताह के दूसरे दिन मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया। मेहन्दी प्रतियोगिता में छात्राओं ने एक दूसरे के मेहन्दी लगाई। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में निरालाश, प्रीती शर्मा, ज्योति कंवर रहे। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संतोष चौधरी ने बताया कि यह सांस्कृतिक सप्ताह में अलग अलग दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि महाविद्यालय बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास के लिये अनेकों प्रतियोगिताओ का आयोजन करता है जिसके तहत गुरूवार को रंगोली व शुक्रवार को मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर मेहन्दी प्रतियोगिता में शोभा प्रथम, मनविन्द्र द्वितीय व पूजा और ज्योति तृतीय स्थान पर रहे। शिक्षण समिति के निदेशक तरूण विजय, चैयरमैन आशीष विजय, प्रशासक परमानंद सैनी व महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संतोष चौधरी ने विजेता छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
Social Plugin