श्रीगंगानगर । सासंद एवं पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री निहालचंद ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा गांव, गरीब व किसान के उत्थान तथा विकास कार्यों के लिये आर्थिक संसाधनों की कोई कमी नही है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत निजी शौचालयों का निर्माण बड़े स्तर पर चल रहा है।
निहालचंद श्रीगंगानगर जिले के दौरे के दौरान ग्राम पंचायत भादवावाला, 14 एमएल, 41 आरबी, बूड्डाजोहड़ क्षेत्रा में आयेजित विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी का सपना है कि प्रत्येक गरीब को पक्का मकान मिले, इसके लिये प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्का मकान बनाने का कार्य प्रारम्भ हो चुके है। गांव-गांव में पक्के मकानों का निर्माण कार्य हो रहा है।
उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर जिले में किसानों की पहली जरूरत सिंचाई पानी है। जल प्रबंधन के लिये पक्के खालों का निर्माण युद्ध स्तर पर जारी है। इस क्षेत्रा में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई येजना के तहत 1443 करोड़ रूपये के पक्के खालों का निर्माण होगा। निहालचंद ने कहा कि अब किसानों से पक्के खाला निर्माण के लिये 10 प्रतिशत हिस्सा राशि भी नही ली जा रही है। सरकार अपनी राशि से ही खालों का निर्माण करेगी।
ग्रामीण विकास के लिये ग्रामीण गौरवपथ का निर्माण प्रत्येक गांव में किया जा रहा है। आगामी दो वर्ष में इस क्षेत्रा की कोई भी ग्राम पंचायत बिना गौरव पथ के नही रहेगी। हर गांव में एक किलोमीटर सीसी सड़क तथा नाली का निर्माण किया जायेगा।
निहालचंद ने गांव भादवावाला व लिखमेवला में गौरव पथ का शिलान्यास किया। चक 14 एमएल में पेयजल परियोजना का लोकार्पण किया। उन्होंने हरप्रभ आसरा तथा बिश्नाई मंदिर व बूड्डाजोहड़ का भी दौरा किया
निहालचंद श्रीगंगानगर जिले के दौरे के दौरान ग्राम पंचायत भादवावाला, 14 एमएल, 41 आरबी, बूड्डाजोहड़ क्षेत्रा में आयेजित विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी का सपना है कि प्रत्येक गरीब को पक्का मकान मिले, इसके लिये प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्का मकान बनाने का कार्य प्रारम्भ हो चुके है। गांव-गांव में पक्के मकानों का निर्माण कार्य हो रहा है।
उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर जिले में किसानों की पहली जरूरत सिंचाई पानी है। जल प्रबंधन के लिये पक्के खालों का निर्माण युद्ध स्तर पर जारी है। इस क्षेत्रा में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई येजना के तहत 1443 करोड़ रूपये के पक्के खालों का निर्माण होगा। निहालचंद ने कहा कि अब किसानों से पक्के खाला निर्माण के लिये 10 प्रतिशत हिस्सा राशि भी नही ली जा रही है। सरकार अपनी राशि से ही खालों का निर्माण करेगी।
ग्रामीण विकास के लिये ग्रामीण गौरवपथ का निर्माण प्रत्येक गांव में किया जा रहा है। आगामी दो वर्ष में इस क्षेत्रा की कोई भी ग्राम पंचायत बिना गौरव पथ के नही रहेगी। हर गांव में एक किलोमीटर सीसी सड़क तथा नाली का निर्माण किया जायेगा।
निहालचंद ने गांव भादवावाला व लिखमेवला में गौरव पथ का शिलान्यास किया। चक 14 एमएल में पेयजल परियोजना का लोकार्पण किया। उन्होंने हरप्रभ आसरा तथा बिश्नाई मंदिर व बूड्डाजोहड़ का भी दौरा किया
Social Plugin