श्रीगंगानगर। स्थानीय जवाहरनगर थाना के सामने कुम्हार मौला में कमेटियों का संचालन करने वाली एक महिला और उसके पुत्र पर डेढ़ लाख रुपए हड़प लेने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार बापूनगर निवासी मोहनलाल पुत्र जगदीश मेघवाल ने दर्ज करवाए मुकदमे में बताया है कि कुम्हार मोहल्ला निवासी चंद्रकला पत्नी यशपाल सैन और उसका पुत्र कर्ण अवैध रूप से कमेटियों का संचालन करते हैं।
डेढ़ वर्ष पहले वह इनके झांसे में आ गया और इनके द्वारा संचालित है 2 लाख 4 हजार की कमेटी में वह भी हर महीने किश्त जमा करने लगा। जब उसके करीब डेढ लाख रुपए जमा हो गए तो उसने अपने रुपए वापस मांगे। मां व बेटे ने रूपये देने से इंकार कर दिया। पुलिस ने बताया कि इस्तगासा के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे