Bikaner - बीकानेर में जुए के अड्डे पर छापा


पौने दो लाख सहित 8 जने गिरफ्तार
श्रीगंगानगर। बीकानेर में नया शहर थाना पुलिस ने गुरुवार रात को झंवरों  के मोहल्ले में एक मकान पर छापा मारकर वहां चल रहे जुए के अड्डे का पर्दाफाश किया। इस अड्डे से 8 व्यक्तियों को ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है। 


इनके कब्जे से लगभग 1 लाख 70000 बरामद किए गए हैं। थाना प्रभारी ईश्वर प्रसाद द्वारा यह कार्रवाई देर रात को झवरों  के मोहल्ला में श्याम सुंदर नामक व्यक्ति के मकान पर की गई।पुलिस ने बताया कि इस मकान से सहीराम पुत्र कानाराम जाट निवासी रिडमलसर- बीकानेर, राजेश पुत्र अशोक निवासी  रोशनी घर चौराहा, शाहजहां पुत्र मोहम्मद जमील निवासी चूनगरों  का मोहल्ला,ओमप्रकाश पुत्र रामेश्वरलाल जाट निवासी नाथूसर बास, सुशील व्यास पुत्र सीताराम निवासी एमएम  स्कूल के पास, मोहम्मद हनीफ पुत्र अब्दुल रहमान निवासी सर्वोदया बस्ती, जेठूसिंह पुत्र मूलसिंह निवासी डागा मोहल्ला और प्रह्लाद पुत्र राजाराम निवासी नागौर को गिरफ्तार किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ