15 हजार क्विंटल गेहूं सरेंडर, रसद विभाग ने डिपो होल्डरों से प्राप्त किया गेहूं

बींझबायला विनोद सोखल

रसद विभाग ने डिपो होल्डरों से प्राप्त किया गेहूं

श्रीगंगानगर। जिला रसद विभाग ने जिले के सभी डिपो होल्डरों से 15 हजार 500 क्विंटल गेहूं सरेंडर करवाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग ने पोष मशीनें स्थापित करने के बाद प्रत्येक डिपो होल्डर को निर्धारित कार्डों के अनुसार ही गेहूं का आवंटन देना शुरू कर रखा है। इसके बावजूद शुरुआत में कई डिपो होल्डरों ने गांवों व अन्य जगहों के राशन कार्डों पर भी गेहूं उठा लिया। रसद विभाग ने जब इसकी पूरी तकनीकी जांच की तो अनेक डिपो होल्डरों से यह गेहूं मिला। इस सम्बंध में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को वस्तुस्थिति से अवगत करवा दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ