नगरपरिषद के खिलाफ फूटा गुस्सा,बन्द पड़े शौचालयों को खुलवाने व नए शौचालय बनवाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

हनुमानगढ़ । टाउन की पुरानी नगरपालिका में स्थित शाैचालय का ताला खुलवाने व नये सुलभ शाैचालय का निर्माण करवाने मांग काे लेकर बुधवार काे वार्ड न.25 के पार्षद अनिल खिचड के नेतृत्व में आक्रोशित दुकानदारों नें नगरपरिषद के खिलाफ प्रदर्शन कर आयुक्त काे ज्ञापन साैंपा ।  ज्ञापन में  पार्षद अनिल खिचड ने बताया कि पुरानी नगरपालिका के समीप कपड़ा मार्केट, मैन बाजार, हिसारीया काेपलैकस आदि हाेने के कारण बाहर से खरीददारी करने आने वाली महिलाओं एंव पुरुष ग्राहकाें काे शाैचालय नही हाेने के कारण भारी परेशानी का सामना करना है । उन्होंने बताया कि पहले सेे ही नगरपालिका में बने दाे शाैचालयाें पर नगरपरिषद के कर्मचारियों द्वारा ताला लगा रखा है जिस कारण दुकानदारों एंव ग्राहकाें काे शाैच के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है । दुकानदारों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नही किया गया ताे मजबूरन दुकानदारों काे उग्र आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी नगरपरिषद प्रशासन की हाेगी! इस अवसर पर सुशील साेनी, प्रेम मितल, नराेतम जुनेजा, सुभाष गर्ग, प्रेम छाबड़ा, फूलाराम, कलपतराम, मुंशीराम जसूजा, प्रवीण कुमार, निखिल बबर, माेनू, जितेन्द्र कुमार, अरुण कुमार, विनोद कुमार, अमित साेनी आदि माैजूद थे ।