हनुमानगढ़ । सूर्य नगर स्थित टाइम्स किड्स कैम्प स्कूल मे बुधवार काे वार्षिक महाेतसव बडी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था अध्यक्ष सागरमल लड्ढा, सचिव गाेपाल लड्ढा, डायरेक्टर हितेनदर शर्मा एंव प्रिंसिपल मीनाक्षी शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में विधालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों नें पंजाबी, राजस्थानी, हरियाणवी, देश भक्ति गीताे पर सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर पूर्व में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एंव तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों काे समानित किया गया। इस अवसर पर टाइम्स पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति धीगडा, जंकशन पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल जाेय जाेसफ आदि उपस्थित थे। अंत में प्रिंसिपल मीनाक्षी शर्मा नें कार्यक्रम में आयो हुए अतिथियाें एंव अभिभावकाे का आभार व्यक्त किया।
Social Plugin