हनुमानगढ़ 3 मार्च। माता भद्रकाली मेले की तैयारियों को लेकर हनुमानगढ़ सेवा समिति की बैठक श्री अरोड़वंश धर्मशाला में वरिश्ट सदस्य चिमनलाल कालड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सचिव सुनील धुडिया ने बताया कि बैठक में भद्रकाली मेले में समिति द्वारा दी जा रही व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुये मोबाईल टायलेट लगाने, समरसिबल पम्प द्वारा पेयजल व्यवस्था करवाने, सुरक्षा व्यवस्था, जुता घर व खोया पाया केन्द्र बनाकर श्रद्धालुओं को सुविधाएं देने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में समिति कार्यालय के पीछे भण्डारा लगाने, समिति के निष्क्रीय सदस्यों को बाहर निकालने व नये सदस्यों को जोडने पर भी विचार विमर्श किया गया। भद्रकाली मेला परिसर में अस्थायी दुकानों के आवंटन में अपनी मनमर्जी करने पर देवस्थान विभाग को पाबन्द करने व आवंटन समिति में अन्य संस्थाओं का प्रतिनिधित्व करवाने का जिला कलक्टर को पत्र लिखने पर भी विचार किया गया जिससे देवस्थान विभाग की मनमर्जी पर अंकुश लग सके। समिति द्वारा यातायात पुलिस थाना में लगाये वाटर कुलर की सार सम्भाल कर शुरू करने का भी निर्णय लिया गया। समिति उपाध्यक्ष सुशील अग्रवाल को हनुमानगढ़ टाउन नगरमण्डल अध्यक्ष मनोनित करने पर समिति सदस्यों द्वारा उनका माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। बैठक के प्रारम्भ में समिति सदस्य यशपाल मुंजाल के पिता स्व. गोकुलचंद मुंजाल व समिति के पूर्व सह सचिव कोस्टली धुडिया के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में अध्यक्ष विनोद गर्ग, सचिव सुनील धुडिया, कोषाध्यक्ष अनिल जिन्दल, उपाध्यक्ष रामकुमार मंगवाना व सुशील अग्रवाल, सहसचिव इन्द्र कुमार निनानियां, मदन गोपाल जिन्दल, राजपाल डूमरा, पूर्णचंद चावला, कृष्णावतार षर्मा, चिमनलाल कालड़ा, कुलभुषण जिन्दल, कृष्ण जैन, डॉ. मोहनलाल शर्मा, मनीशंकर जलन्धरा, यशपाल मुंजाल, कर्ण कालड़ा, शिवजी पुरोहित, रूपेश कालड़ा, जसवंत राजपुरोहित, रमेश काठपाल, परमजीत सिंह, देवकीनंदन जलन्धरा, विकास कालड़ा, अजय शर्मा,मनोज षर्मा,उर्वज कालडा व दिपांषु कालडा आदि मौजूद थे।
Social Plugin