Advertisement

Advertisement

जब तक राजस्थान में क्षेत्रीय पार्टी की सरकार नही बनती जनता का यही हाल रहेगा-- राधेश्याम गोदारा

हनुमानगढ़। वीर तेजा सेना के जिला कार्यालय पर हनुमान बैनीवाल के 45 वर्ष पर केक काटकर खुशी मनाई गई। इस मौके पर राधेश्याम गोदारा ने सभा को संबोधित करते हुये बताया कि राजस्थान के हर वर्ग में खुशी छाई हुई है। किसान आत्म हत्याएं कर रहे है। व्यापारी भाई बैले बैठे है। मजदूरों को मजदूरी नही मिल रही है। जब तक राजस्थान में क्षेत्रीय पार्टी की सरकार नही बनती जनता का यही हाल रहेगा। और भाजपा केन्द्रीय पाटियां है। जो कि राजस्थान में राज करती है। उन्होने कहा कि बारी बारी से भाजपा और कांग्रेस को सता मिलने से उन्हे जनता के दुख दर्द से कोई सरोकार नही है। इस मौके पर मदन स्याग रोलासर हनुमानगढ़ तहसील अध्यक्ष, महावीर सहारण, नरेन्द्र ढाका देहात मण्डल अध्यक्ष, बी आर महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष मुकेश कालीरावण, केवल काकड़, रामजस सहारण, दिनेश बड़जाती, राहुल जाखड़, दारा सिंह, अमित ढाका, रामसिंह जाखड़, सन्दीप गोदारा, केवल सिंह, सुखदेव, सुनील सहारण, राजेन्द्र सहारण, भालाराम बिश्नोई, विकास कल्याणा, दिवेश, कुलदीप सहारण आदि मौजूद थे।


Advertisement

Advertisement