हनुमानगढ़। जंक्शन ग्रीन वर्ल्ड सैकेण्डरी स्कूल में शुक्रवार को सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राउप्रावि की प्रधानाध्यापिका प्रवीण शर्मा ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान रायसिख महासभा के महासचिव अमरजीत सिंह, प्रचारमंत्री नजेन्द्र सिंह, रणजीत सिंह ढिल्लो व बाबा सोम थे। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवल कर की। कार्यक्रम में वर्ष भर विद्यालय में हुई प्रतियोगिताओं व उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बच्चों ने हिन्दी, पंजाबी व राजस्थानी गीतों पर नृत्य कर अतिथियों का मन मोह लिया। विद्यालय के व्यवस्थापक दलवीर सिंह कचुरा ने बताया कि विद्यालय समय समय पर बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिये विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाता है जिससे की बच्चों को मानसिक व शारीरिक विकास हो सके।
Social Plugin