रविवार को मुण्डा धाम में होगा सुंदरकाण्ड का आयोजन

हनुमानगढ़। श्रीमुण्डाधाम सेवा समिति द्वारा 14 वां वार्षिक फाग उत्सव व सुन्दर काण्ड पाठ रविवार को मुण्डाधाम में होगा। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रात: 9 बजे मुण्डाधाम में फाग उत्सव शुरू होगा जिसमें विशेष आकर्षण का केन्द्र राधा कृष्ण झांकी के संग फुलों की होली होगी। जिसमें श्रीसुन्दरकाण्ड मित्र मण्डल द्वारा बाबा के भजनों का गुण्गान किया जायेगा। इसके लिये टाउन राजकीय चिकित्सालय के पीछे व पुराना अस्पताल से फ्री बस सेवा दी जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ