हनुमानगढ़ टाउन के के.जी. पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम के मुय अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक हेमलता चांदवानी कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वकर्मा मंदिर समिति के अध्यक्ष साधु राम जांगिड़, प्रधान दर्शन सिंह सग्गू , स्वंय सेवी शिक्षक संघ कि तहसील अध्यक्ष विजय सिंह चौहान, हैप्पी मॉडर्न कॉलेज के डायरेक्टर तरुण विजय आदि ने मां सरस्वती के आगे दीप प्रवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । शाला के अध्यापकों द्वारा अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया, शाला के संस्थापक अशोक सुथार ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं अतिथियों का स्वागत किया । बचों ने अतिथियों के तिलक लगलाकर एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया एवं छोटे.छोटे बचों द्वारा बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए गए, इस अवसर पर विद्यालय में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर समान किया गया इसके साथ.साथ दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को विदाई दी गई, जूनियर क्लास के विद्यार्थियों ने सीनियर क्लास के विद्यार्थियों को तिलक लगाकर एवं समान प्रतीक देकर विदाई दी । अंत में शाला के प्रधानाचार्य ने आये हुए अतिथियों का एवं अभिभावकों का धन्यवाद प्रस्तुत किया
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे