सादुलपुर (ओमप्रकाश)। सादुलपुर रेलवे स्टेशन का शुक्रवार को बीकानेर के अतिरिक्त मंडल रेल प्रबन्धक जी.एस. भामरिया ने आकस्मिक निरिक्षण किया। एडीआरएम सड़क मार्ग से सुबह पहूंच गए तथा स्टेशन अधीक्षक ओ.पी. चोहला को साथ लेकर उन्होने पूरे स्टेशन का निरिक्षण किया। सफाई तथा रेलवे टिकट खिड़की के अलावा पेय जल आदि व्यवस्थाएं सन्तोषजनक मिली। उन्होने पिलानी रेलवे फाटक का भी निरिक्षण किया। ठेके पर चल रहे सफाई कार्य के लिए और आदमी बढ़ाए जाने का भी निर्देश दिया। इसके बाद भामरिया ने स्थानीय अधिकारियों के साथ भी चर्चा की। इस दौरान निजि सहायक रोशन लाल सहित यातायात निरिक्षक हरिकृष्ण मीणा, सीएमआई सतपाल, सीबीसी बदलूराम तथा जीआरपी थानाधिकारी लालाराम सैनी आदि उपस्थित थे। एडीआरएम ने बाद में बताया कि पिलानी रेलवे ओवर ब्रिज के लिए जिला किलक्टर तथा राजस्थान सरकार की ओर से कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई है। चुंकि ओवर ब्रिज निर्माण में राज्य सरकार भी बजट देती है, इसलिए आवश्यक है कि सरकार व जिला कलक्टर उसके लिए स्वीकृति जारी करें तथा उसके बाद ही रेल विभाग आगे कार्यवाही कर सकता है। इसी प्रकार सादुलपुर जंक्शन पर पुराने एक नम्बर प्लेटफाॅर्म पर ब्रोड गेज लाईन डाल कर नव निर्माण कार्य के लिए भी इस बार बजट नहीं मिला है। बीकानेर रेल मंडल ने इसके लिए साढ़े छः करोड़ रूपये का बजट मांगा हुआ है, मगर बजट के अभाव में आगे का कार्य संभव नहीं हो पाएगा। उन्होने कहा कि रेलवे प्लेटफाॅर्म पर जीआरपी बुथ का प्रस्ताव मिला है तथा यात्रियों की सेवार्थ शीघ्र ही बुथ का निर्माण करवाया जाएगा, ताकि वहां पर चैबीसों घन्टे जीआरपी स्टाॅफ रहे। जीआरपी स्टाॅफ के लिए आवास व्यवस्था भी करवाए जाने की बात कही। रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबन्द किए जाने के लिए राजेन्द्र उर्सूला जोशी एज्युकेशन सोसाइटी की ओर से लगाए जाने वाले 16 सीसी टीवी कैमरों के लिए बताया कि सम्बन्धित कम्पनी से बात हो चुकी है एवं शीघ्र ही कैमरे लगवा दिए जाएंगे। उन्होने कहा कि यात्री सुविधाओं तथा सेवाओं के लिए पूरे स्टाॅफ को निर्देश दिए हुए हैं कि यात्रियों की कोई भी शिकायत हो, तत्काल ध्यान दिया जावे। वही उन्होने बताया कि यदि कोई अन्य दानदाता रेलवे का सहयोग करना चाहे तो नियमानुसार रेलवे द्वारा शीघ्र ही स्वीकृति जारी कर दी जाती है। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सामान लाने ले जाने के लिए ट्राली सेवा व्यवस्था के लिए उन्होने स्टेशन अधीक्षक ओ.पी. चोहला को कहा कि काई दानदाता ट्राॅली देना चाहे, तो बात कर सकते हैं। ऐसे ही पेयजल व्यवस्था के लिए दानदाता रेलवे प्लेट फाॅर्म पर कूलर आदि लगवा सकते हैं।
Social Plugin