Advertisement

Advertisement

स्टेट बैक बीकानेर एण्ड जयपुर ने महिला दिवस पर हर नारी को हमारा नमन कार्यक्रम किया आयोजित

हनुमानगढ़। स्टेट बैक बीकानेर एण्ड जयपुर द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हर नारी को हमारा नमन  कार्यक्रम के अन्तर्गत अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक निर्मला बिश्रोई व जिला शिक्षा अधिकारी देवलता चांदवानी का सम्मान किया गया। इस मौके पर शाखा प्रबंधक मूलचन्द ने बताया कि एसबीबीजे हर प्रकार से महिला को आत्मनिर्भर करने के लिये प्रयास कर रहा है। इस मौके पर उपप्रबंधक अरविन्द ताखर, प्रधान रोकडिय़ा गौरव चिलाना, सहायक प्रबंधक कशिश डांग, समस्त स्टॉफ सुरेन्द्र भवनिया, ज्योजि ज्याणी, सोनु कस्वां, ममता यादव, किशनलाल, प्रमोद व अन्य स्टॉफ मौजूद था।

Advertisement

Advertisement