Report Exclusive जैतसर:- मोटरसाइकिल से गिरी महिला ने दम तोड़ा


श्रीगंगानगर। जिले के जैतसर थाना क्षेत्र में 5 दिन पूर्व चलते मोटरसाइकिल से गिर जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हुई एक अधेड़ महिला सफीना खातून (45) की इलाज के दौरान मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि सफीना 24 मार्च को अपने पुत्र तस्वर अली के साथ मोटरसाइकिल पर दवा लेकर  जैतसर से मंगलगढ़ फार्म जा रही थी। 


रास्ते में अचानक सफीना मोटरसाइकिल से गिर गई, जिससे उसके सिर में गहरी चोट लगी। उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गत दिवस सफीना ने दम तोड़ दिया। उसके पुत्र तस्वर अली (पुत्र कासिम अली) द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ