किसानों को किया जा रहा खरीफ 2025 फसल की स्वयं गिरदावरी करने के लिए प्रेरित
हनुमानगढ़,। राज्य सरकार की मंशानुसार किसानों को अपनी फसल की स्वयं गिरदावरी के आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से संगरिया क्षेत्र में ग्राम पंचायत स्तर पर गिरदावरी कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को किशनपुरा उत्तराधा, रतनपुरा, शाहपीनी, नुकेरा और हरिपुरा ग्राम पंचायतों में कैंप आयोजित किए गए।
कैंप के दौरान किसानों के मोबाइल में किसान गिरदावरी ऐप इंस्टॉल करवाकर खेत में जाकर मौके पर ही गिरदावरी की गई। किसानों को डिजिटल प्रक्रिया की जानकारी देकर उन्हें तकनीक से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार संगरिया हल्का पटवारी, गिरदावर, कृषि पर्यवेक्षक सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे