Advertisement

Advertisement

Hanumangarh वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना: जिले के 1439 यात्री तीर्थयात्रा के लिए चयनित, 154 करेंगे हवाई यात्रा

 वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना: जिले के 1439 यात्री तीर्थयात्रा के लिए चयनित, 154 करेंगे हवाई यात्रा


ऑनलाइन लॉटरी से निकाली मुख्य, प्रतीक्षा और अतिरिक्त प्रतीक्षा सूची


हनुमानगढ़,। राज्य सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2025 के अंतर्गत जिले के 1439 यात्री तीर्थ यात्रा करेंगे। इनमें 1285 रेल से तथा 154 यात्री हवाई मार्ग से यात्रा करेंगे। जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय समिति की बैठक में मुख्य, प्रतीक्षारत एवं अतिरिक्त प्रतीक्षारत आवेदकों के चयन हेतु लॉटरी निकाली। कलेक्टर ने चयनित सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

देवस्थान विभाग के निरीक्षक श्री सलीम ने बताया कि जिले में योजना हेतु 4522 यात्रियों हेतु 3091 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 1439 यात्रियों का चयन मुख्य सूची में किया गया है। इसके अतिरिक्त 1286 यात्रियों का रेल यात्रा हेतु प्रतीक्षा सूची, 748 यात्रियों का अतिरिक्त प्रतीक्षा सूची हेतु चयन किया गया है। वहीं, हवाई यात्रा के लिए 154 का प्रतीक्षा सूची हेतु, 878 का अतिरिक्त प्रतीक्षा सूची हेतु चयन किया गया है। चयनित सूची ई-देवस्थान एवं ई-मित्र पोर्टल पर देखी जा सकती है।

उन्होंने बताया कि यात्राएं सितंबर और अक्टूबर माह में प्रस्तावित हैं। रेल द्वारा यात्राओं में हरिद्वार-ऋषिकेश-अयोध्या-वाराणसी-सारनाथ, सम्मेदशिखर-पावापुरी-वाराणसी-सारनाथ, मथुरा-वृंदावन-बरसाना-आगरा-अयोध्या, द्वारकापुरी-नागेश्वर-सोमनाथ, तिरूपति-प‌द्मावती, कामाख्या-गुवाहटी, गंगासागर-कोलकत्ता, जगन्नाथपुरी-कोणार्क, रामेश्वरम-मदुरई, वैष्णोदेवी-अमृतसर-वाघा बोर्डर, गोवा के मंदिर एवं अन्य स्थल चर्च आदि, महाकालेश्वर, उज्जैन-ओंकारेश्वर-त्रयम्बकेश्वर-घृष्णेश्वर-एलोरा, बिहार-शरीफ, पटना साहिब, पटना बिहार, श्री हजूर साहिब नांदेड, महाराष्ट्र शामिल है। वहीं हवाई जहाज पशुपतिनाथ (काठमांडू), नेपाल की यात्रा शामिल है।

इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, डीओआईटी संयुक्त निदेशक श्री योगेंद्र कुमार, एसीईओ श्री देशराज बिश्नोई, देवस्थान विभाग के निरीक्षक श्री सलीम तथा पर्यटन विभाग के श्री पवन शर्मा मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement