पहले बिस्कुट बेकरी का हुआ शुभारम्भ

4 एम एल (राजेन्द्र गोयल)

गाँव 4 एम एल के बस स्टेण्ड पर आज प्रातः10 बजे पहल बिस्कुट बेकरी का सुभारम्भ हुआ। इसके संचालक विजय कुमार ने बताया की हमारे यहाँ पर बढ़िया क्वालिटी के सुद्ध देसी घी से बनाये हुए बिस्कुट हर समय तैयार मिलते है।एंव बिना अंडे द्वारा केक तैयार किया जाता है।और यहाँ पर तरह तरह के बिस्कुट,पेस्टी,पेटीज,करीम रोल आदि वेरायटी मिलेगी। और भटी द्वारा बिस्कुट भी तैयार किये जाते है।आज सुभारम्भ के मोके पर बाबूलाल डूडी,पनालाल दुपगा,नेतराम लिम्बा, रणजीत तंवर,सुभास गोयल,पत्रकार राजेन्द्र गोयल, ताराचंद लिम्बा,प्रेम कुमार,मैनपाल गोयल,कृष्ण गोयल(टेलर) धर्मपाल कलसिया सहित गाँव के सैंकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ