हनुमानगढ़ । आज दिनांक 4.3.2017 को ग्राम पंचायत अमरपुरा थेड़ी के अटल सेवा केन्द्र पर युको बैंकवी.सी.शाखा अमरपुरा थेड़ी व मॉ भद्रकाली ई-मित्र का शुभारभ किया गया । इस कार्यक्रम मेंमुय अतिथि युको बैक मेनेजर हनुमानगढ़ के वी.एस.जूलाहा,कार्यक्रम कि अध्यक्ष प्रेम जोईया,विशिष्ठ अतिथि पदेन सचिव काशीराम बागड़ी,रा.आ.उ.मा.वि.प्रधााचार्या प्रवीण नागपाल,कनिष्ठ लिपिक पूनम वर्मा थे । इस कार्यक्रम को सबोधित करते हूए युको बैंक वी.एस.शाखा प्रबन्धक एवं ई-मित्रा संचालक विजेन्द्र जीनागल ने बताया की यहॉ पर ईमित्राा वॉलेट मशीन के जरीये ए.टी.एम.कार्ड व आधार कार्ड के द्वारा सभी बैंकोका लेनदेन होता है व ई-मित्र पर सरकार द्वारा चलाई जा रही है,सभी 270 से यादा सुविधाआं का लाभ ग्राम वासीयों कों एक ही छत के नीचे अटल सेवा केन्द्र पर दी जाएगी । इस मौके पर अतिथियों ने ग्रामीणों को सबोधित किया । इस कार्यक्रम में महावीर शर्मा,सुनील सिंह,नरेन्द्र जिनागल,हरपाल सरारी,कुलदीप सिंह,लक्षमण सिंह,धमेंन्द्र जिनागल,बलजीत कौर,जसपाल माहेच,शिव स्वामी,विक्रमजीत माहेच,नन्दलाल जिनागल,आदि सैकेड़ों ग्रामवासी मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे