हनुमानगढ । जंक्शन स्थित डॅा. भीमराम अम्बेडकर पार्क में सुधार एंव विकास कीमाँग को लेकर सोमवार को डॅा. भीमराम अम्बेडकर स्टूडेन्टस फ्रंट ऑफ इण्डिया के नेतृत्व में वार्ड के युवाओं द्वारा नगरपरिषद कार्यालय का घेराव कर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बातया कि जंक्शन के सैक्टर 12 स्थित अम्बेडकर पार्क की दशा अति दयनीय है पार्क में फर्श, दीवार है जो बिल्कुल क्षितग्रस्त हो चुकी है एंव किसी हादसे को निमंत्रण दे रही है पार्क के गेट टूटे पडे है जिसके कारण आवारा पशु एंव कुत्ते अन्दर घुस जाते है व गंदगी फैलातें है। उन्होने बताया कि पार्क में नगरपरिषद के सफाई कर्मचारीयों व उनका कार्यालय होने के बावजूद सफाई व्यवस्था चरमराई हूई है। वार्डवासीयों ने कहा कि सबसे दुर्रभाग्य पूर्ण बात यह है कि इस पार्क को मंत्री पुत्र अमित सहू द्वारा गोद ले रखा है फिर भी पार्क में विकास कार्य नाम की कोई चीज नही करवाई जा रही है। वार्डवासीयों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नही किया गया तो मजबूरन वार्डवासीयों को उग्र आन्दोलन करना पडेगा। इस अवसर पर अध्यक्ष रवि मेघवाल, उपाध्यक्ष विक्रम मेहरा, महासचिव बीएल जाटव, राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी के राजस्थान पदेशाध्यक्ष राजेश मेघवाल, जिला महामंत्री कमल शाक्य, मोहित शाक्य, अशोक बरोला, दिनेश, सतीश सोनी, हीरालाल, विजयलक्ष्मी, कृष्णकुमार, अशोक कुमार आदि मौजूद थे।
Social Plugin