राजस्थान मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का जन्मदिन मनाया,आंगनबाड़ी पर मिठाईयां की वितरण

हनुमानगढ । राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के जन्मदिवस के उपलक्ष में सोमवार को भाजपा नगर मंत्री अर्जुन विमल वाल्मीकि के नेतृत्व में जंक्शन के वार्ड  में स्थित आ्रगनबाडी केन्द्र पर मिठाईयां वितरण की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की लम्बी उम्र की कामना की गई। इस अवसर पर जीजराम, रूपादेवी, रत्नादेवी, विधादेवी, रवि कुमार, तिलकराज, कृष्णादवेी, कृष्ण नायक, विमलादेवी, करण विमल, सुरेन्द्र, ओमपकाश, विक्की अग्रवाल,आकाश, बादल सहित भारी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे।