Advertisement

Advertisement

सीडीएससीओ ने 60 दवाओं को नहीं पाया गुणवता मानको के अनुरूप,हर रोज इस्तमाल होने वाली दवा भी शामिल

डेमो फोटो

स्वास्थ्य खबर । भारत में हमेशा समय-समय पर नकली दवाओं और खतरनाक दवाओ के प्रयोग को लेकर आवाज उठती रही हैं वहीं देश भर में अवैध दवाओ का धड्ले से बिकना भी चिंता का विषय बना हुआ हैं । केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने 60 दवाओं को गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं पाया है । ये दवाएं ऐसी हैं जो आम तौर पर लोग सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार और एलर्जी होने पर लेते हैं ।सीडीएससीओ ने मार्च महीने में जारी अपनी सेफ्टी बुलेटिन में कहा है कि ये दवाएं गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतरी हैं  । इनमें मिलावट की गयी है और इनकी ब्रांडिंग भी गलत की गयी है ।

वहीं खतरे की बात तो ये हैं की हर रोज़ इस्तमाल होने वाली दवाओ में सीडीएससीओ की जांच में जो दवाएं फेल हुई हैं उनमें कॉम्बिफ्लेम, ऐंटी-कोल्ड मेडिसिन डी कोल्ड टोटल, ऐंटी-अलर्जिक सेटिरीजिन और वे ऐंटीबायॉटिक्स सिप्रोफ्लॉक्सेसिन और ओफ्लॉक्सेसिन जैसी शामिल हैं ।

वहीं इन दवाओं के अलावा भी कुल मिलाकर 60 दवाएं फ़ैल हुई हैं । जो की चिंता का विषय हैं लेकिन कहते हैं ये इंडिया हैं यहाँ सब कुछ चलता हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement