Advertisement

Advertisement

बाल विवाह रोकथाम अभियान -जागरूकता रैली निकाल किया कार्यक्रम का आयोजन


हनुमानगढ़ । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशों की पालना में दिनांक 16 अप्रेल से 30 जून तक बाल विवाह की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के क्रम में आज  रविवार को श्री विष्णुदत शर्मा, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) हनुमानगढ़ की अध्यक्षता में जिला न्यायालय परिसर में समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत प्रातः 08 बजे विभिन्न स्कूलों, स्काउट एवं गाईड के छात्रों,  ए.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्रों द्वारा आमजन में बाल विवाह रोकथाम की जागरूकता हेतु पुलिस थाना, हनुमानगढ़ जंक्शन से लेकर न्यायालय परिसर, हनुमानगढ़ तक एक रैली निकाली गई। रैली को विष्णुदत्त शर्मा, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), हनुमानगढ़ द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। रैली में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने तख्तीयों पर बाल विवाह विरोध में विभिन्न संदेशों के माध्यम से लोगों में बाल विवाह के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया। जिला न्यायालय परिसर, हनुमानगढ़ में आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला कलक्टर, हनुमानगढ़ प्रकाश राजपुरोहित, जिला पुलिस अधीक्षक भुवण भूषण यादव, न्यायिक अधिकारीगण एन.डी.पी.एस. जज दिनेश त्यागी, एस.सी./एस.टी. जज पृथ्वीपाल सिंह, ए.डी.जे. सं0 01 ओमप्रकाश शर्मा, ए.डी.जे. सं0 02 सत्यपाल वर्मा, सी.जे.एम. पवन कुमार वर्मा, ए.सी.जे.एम. ओमप्रकाश नायक एवं बार संघ अध्यक्ष प्रद्युमन परमार थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये अतिथियों ने बच्चों को बाल विवाह के प्रति जागरूक किया व अपने आस पास कही भी बाल विवाह हो रहा हो तो उसकी शिकायत कर जिम्मेवार नागरीक का फर्ज निभाने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि हनुमानगढ़ में आज भी कई गांवों में पुरानी परम्पराओं में बंधे लोग बाल विवाह करवाकर रहे है अगर लोग जागरूक होगे तो ऐसे अपराधों का लेवल जीरों हो जायेगा। इस मौके पर महिला अधिकारिता विभाग की शंकुन्तला चौधरी ने सभी बच्चों व उपस्थित नागरीकों को बाल विवाह न होने तथा न करने की शपथ दिलाई जावेगी तथा आमजन में बाल विवाह रोके जाने हेतु जागरूकता बाबत बताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement