Advertisement

Advertisement

विश्व पृथ्वी दिवस पर जिला प्रमुख, कलक्टर, डीजे, पुलिस अधीक्षक, सभापति, एडीएम, डीएफओ समेत अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने लगाए परिंडे, किया पौधरोपण

पृथ्वी को बचाने के संकल्प के साथ लगाए परिंदों के लिए परिंडे

दिलीप सेन की रिपोट 

प्रतापगढ़
 विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिला पर्यावरण समिति एवं वन मंडल प्रतापगढ की ओर से शनिवार को पृथ्वी की समस्त जैव-विविधता व संपदा को बचाने के संकल्प के साथ जिलेभर में परिंदों के लिए परिंडे लगाए गए। 
सवेरे जल्दी जिला न्यायालय परिसर से इस कार्यक्रम का आरंभ हुआ और जिला एवं सत्रा न्यायाधीश राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में न्यायाधीशों, कर्मचाारियों एवं अधिवक्ताओं ने पौधरोपण किया तथा पक्षियों के लिए परिंदे लगाए। इस दौरान सीजेएम सुंदर लाल बंशीवाल, एसीजेएम हेमराज मीणा, विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव विक्रम सांखला, एसीजेएम कुमकुम ंिसंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट कुलदीप राव, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश पीयूष जेलिया सहित अधिवक्तागण मौजूद थे।
 कलक्ट्रेट परिसर में जिला प्रमुख सारिका मीणा, कलक्टर नेहा गिरि, एसपी कालूराम रावत, एडीएम अनुराग भार्गव, डीएफओ एसआर जाट  ने पौधे व परिंडे लगाए। जिला कलक्टर नेहा गिरि ने कहा कि पृथ्वी का सौंदर्य यहां की जैव विविधता से ही है। आज सीमेंट-कंक्रीट का जंगल बढ रहा है और जल, जंगल व जमीन सिकुड़ते जा रहे हैं। बढती जनसंख्या और मनुष्य की बढती महत्वाकांक्षा ही प्रकृति और पृथ्वी की दुश्मन बनी हुई है। ऐसे मंे हमें पृथ्वी और पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यक्ति इस प्राकृतिक संपदा का दोहन तो भरपूर कर रहा है लेकिन इसके संरक्षण के प्रति सजग नहीं है। यह अच्छा नहीं है, हमें अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए तथा जीवमात्रा के प्रति दयालु होना चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया व पौधे लगाए गए। जिला प्रमुख सारिका मीणा, एसपी केआर रावत, डीएफओ एसआर जाट, छोटू लाल मीणा सहित अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने पौधे व परिंडे लगाए।
 इस दौरान नगर परिषद में सभापति कमलेश डोसी के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों ने परिंडे लगाए। सभापति ने इस दौरान कहा कि हम पर पृथ्वी का अनंत उपकार है। हम कितना भी करें, इस कर्ज से मुक्त नहीं हो सकते लेकिन हमारे भीतर एक कृतज्ञता का भाव हमेशा रहे और हम प्राणिमात्रा के प्रति संवेदनशील रहें तो यह हमारे जीवन की सार्थकता होगी। उन्होंने कहा कि हमें अपने प्रत्येक कार्य के दौरान इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कहीं हम अनावश्यक तौर पर प्रकृति व पर्यावरण को नुकसान तो नहीं पहुंचा रहे।
 इस दौरान डीएफओ एसआर जाट, जगदीश देवासी, राजस्थान युवा बोर्ड के निदेशक ओमप्रकाश विश्नोई, भोपाराम देवासी, धनराज शर्मा, पार्षद श्यामसुंदर पालीवाल, रितेश सोमानी, आशीष चतुर्वेदी, अरूण छोरिया, महेश शर्मा, अमित जैन, संजय गुर्जर, हार्दिक छोरिया, सामाजिक कार्यकर्ता महेश परदेसी, मिलन शर्मा, रमेश परिहार, दिलीप मंडवत, सुरेश शर्मा, दीपू सहित सहित जनप्रतिनिधि, वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। 
डीएफओ एसआर जाट ने बताया कि शनिवार दिनभर परिंडे लगाने का दौर चलता रहा। उप वन संरक्षक कार्यालय, जनसंपर्क कार्यालय सहित जिला एवं उपखंड मुख्यालयों पर स्थित कार्यालयों, सार्वजनिक स्थलों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों के घरों में करीब पांच सौ परिंडे बांधे गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement