अब खाराखेड़ा ग्रामीणों ने भी उठाई मांग,बन्द हो शराब ठेका व् मीट -मास की दुकान


हनुमानगढ़। आबादी क्षेत्र से शराब ठेका व् मीट -मास की दुकान हटवाने की मांग को लेकर सोमवार टिब्बी तहसील के गांव खाराखेड़ा के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया गया है कि नियमो के खिलाफ गांव के आबादी क्षेत्र में सत्संग भवन,मंदिर के पास  शराब का ठेका और  चार -पांच मीट -मास की दुकाने अवैध रूप से संचालित की जा रही है। शराब ठेके पर सारा दिन शराबी व् असामाजिक तत्व डेरा डेल रहते है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है वही दूसरी तरफ मीट की दुकानों पर जानवरो को काटकर खुले में लटका दिया जाता है जिससे ग्रामीणों की धार्मिक भावनाये आहत हो रही है ग्रामीणों ने गांव में अमन चैन का माहौल बनाये रखने के लिए शराब का ठेका व् मीट -मास की दुकानों को आबादी क्षेत्र से हटवाने की मांग की है। ई अवसर पर पूर्व सरपंच मंगल सिंह,भगत सिंह,जंगीर कौर,बूटासिंह,मेहरसिंह,जमना देवी,भागकौर,मायादेवी,जीवन सिंह,पाल् कौर आदि ग्रामीण मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ