Advertisement

Advertisement

भारतीय ट्रैड युनियन ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर केा सौंपा ज्ञापन


हनुमानगढ़। भारतीय ट्रैड युनियन केन्द्र जिला कमेटी हनुमानगढ़ द्वारा सोमवार को राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर केा मानेसर हरियाणा के मारूति कारखाने के मजदूरों केा न्यायालय द्वारा दी गई उम्र कैद की सजा रद्ध कर रिहाई दिलवाने व जिला कलक्टर को एफसीआई द्वारा गेहू खरीद व भण्डारण में आ रही समस्याओं को हल करने हेतु जिससे किसानों व मजदूरों को राहत मिल सके के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार हनुमानगढ़ व गंगानगर जिले में पूर्व में एफसीआई सेन्टर वेयर हाउस, स्टेट वेयर हाउस व निजी गोदामों सहित अनाज मंडियों व उसके शैडों के नीचे भण्डारण होता रहा है। गंगानगर में इस वर्ष भी पहले की भांती भण्डारण व्यवस्था की गई है। हनुमानगढ़ में भी पूर्व की भांति ही भण्डारण की व्यवस्था चालू रखी जाये जिससे किसानों व मजदूरों के सामने कोई समस्या पैदा न हो। मुख्य मांगों में गेहू के पूरे बारदाने की समय से पूर्व ही व्यवस्था की जाये, खरीदशुदा गेहू के भण्डारण के लिये पूर्व की ही भांति एफसीआई सेन्टर वेयर हाउस, स्टेट वेयर हाउस व निजी गोदामों तथा ओपन व उसी मण्डी में ही भण्डारण किया जाये, खरीद शुदा गेहू के भण्डारण हेतु लदान पूर्व की भांति ही आसानी व जल्दी से होने वाले वाहनों से बिना रोक टोक केन्टरों व ट्रालियों द्वारा किया जाये, ठेकेदारी प्रथा पूर्ण रूप से बंद कर एफसीआई व अन्य विभागों द्वारा मजदूरों का सीधा भुगतान किया जाये, श्रमिकों के लिये इस भंयकर गर्मी के मौसम में शुद्ध पेयजल, दोपहर खाने के लिये विश्राम के स्थान की व्यवस्था की जाये, श्रम कानूनों की सख्ती से पालना की जाये व अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर कामरेड़ बलदेव सिंह मक्कासर, रघुवीर वर्मा, रामेश्वर वर्मा, शेर सिंह, बीएस पेन्टर व अन्य माकपा कार्यकत्र्ता मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement