Advertisement

Advertisement

कथित जासूस को मौत की सज़ा देने का मामला -पाकिस्तानी समाचार पत्रों ने भी उठाया सवाल,भारत-पाक के सम्बन्धो में आएगा बड़ा फर्क


अंतरराष्ट्रीय खबर । भारत पाकिस्तान के बीच हर रोज सम्बन्धो में उतार-चढाव बना ही रहता हैं । अभी पाक द्वारा कुलभूषण जाधव को मोत की सज़ा सुनाए जाने के बाद से भारत-पाक के सम्बन्धो में कड़वाहट आई हैं । जिसके बाद से दोनों देशो में आपसी ब्यान बाज़ी भी जारी हैं । वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पाकिस्तान के एक समाचार पत्र ने बुधवार (12 अप्रैल) को चेतावनी देते हुए कहा कि कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव को मौत की सजा देने का पाकिस्तान का फैसला एक नए तथा दोनों देशों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ प्रच्छन्न कार्रवाइयों का पूरी तरह से अस्थिर दौर शुरू कर सकता है । वहीं किसी अन्य पाकिस्तानी समाचार पत्र ने भी आश्चर्य जताते हुए पूछा है कि कहीं पाकिस्तानी सेना ने जासूसी तथा पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध छेड़ने के आरोपी कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा देने में जल्दी तो नहीं की है । बस मामला यहाँ तक ही नहीं ठहरा हैं बल्कि कुछ अन्य अखबारों ने भी इस मामले को लेकर लिखा हैं । डेली टाइम्स ने पूछा है कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने जाधव से सभी सूचनाएं प्राप्त की हैं या नहीं या उन्हें केवल जाधव को फांसी पर लटकाने की ही जल्दबाजी है ।
वहीं जी न्यूज़ हिंदी वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार
'डॉन' ने एक संपादकीय में कहा कि भारत तथा पाकिस्तान के बीच जासूसों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप सामने आते रहते हैं । संपादकीय के मुताबिक, "लेकिन, जाधव का मामला नियमित कार्रवाई से काफी अलग है और यह एक देश का दूसरे देश की सुरक्षा तथा खुफिया प्रणाली के खिलाफ पूरी तरह से अस्थिर गुप्त कार्रवाइयों का दौर शुरू कर सकता है । डॉन ने उम्मीद जताते हुए कहा है कि गुप्त तौर पर बातचीत या किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता से जाधव मुद्दे पर भारत व पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में मदद मिलेगी और जासूसी को लेकर नए नियमों का सूत्रपात होगा ।

वहीं इस मामले ने राजनीती को गर्म कर दिया हैं तो भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी भी दी है कि अगर जाधव को फांसी दी गई, तो वह उसे सुनियोजित हत्या मानेगा ।जिसके बाद दोनों देशो में ब्यानबाज़ी जारी हैं ।

वहीं इस मसले ने दोनों देशो के बीच में खटास तो पैदा कर ही दिया हैं । लेकिन अब देखने वाली बात रहेगी की इस मसले को लेकर दोनों देशो के बीच आगे चल कर कैसा हल निकलेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement