प्रदेश में सरपंचो के आन्दोलन को लगा विराम,सरपंच संघ की हुई वार्ता के बाद आन्दोलन किया स्थगित


राजस्थान/जयपुर ।प्रदेश भर में चल रहे सरपंचो के आन्दोलन को विराम लगा दिया गया हैं । प्रदेश भर में सरपंच अपनी मांगो को लेकर संघर्ष कर रहे थे जिसको लेकर वहीं मिली जानकारी के अनुसार सरपंच संघ की मांगो पर सहमती जताई गई हैं । ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री राजेंद्र राठौड़ की अध्यक्षता में मंगलवार को इंदिरा गांधी पंचायत राज संस्थान में सरपंच संघ प्रतिनिधियों के साथ सौहार्द पूर्ण वातावरण में हुई बैठक में सरपंच संघ की अधिकतर मांगों पर हुई सहमति पर राजस्थान सरपंच संघ के अध्यक्ष श्री भंवरलाल जानू ने सरपंच का आंदोलन को स्थिगित करने की घोषणा की।

वहीं वार्ता होने के पश्चात 14 अप्रेल से अंबेडकर जयंती के अवसर पर राज्य में आवास पट्टा जारी करने के लिए चलाए जाने वाले अभियान मैं पूरा सहयोग देने का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुदर्शन सेठी ,पंचायती राज विभाग के आयुक्त आनंद कुमार ,ग्रामीण विकास विभाग के शासन सचिव राजीव सिंह ठाकुर ,सरपंच प्रतिनिधि के रूप में आंदोलन के संयोजक गोविंद सिंह लांबा ,अजमेर जिले के सरपंच संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह उपस्थित थे।

वहीं इस मामले के सुलझने के बाद ग्राम पंचायतो में विकास के मार्ग खुल सकते हैं और सरपंच भी काम पर लोटेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ