इस दिवाली दो फिल्मो का होगा आगाज़,"सीक्रेट सुपरस्टार" और "2.0" दोनों ही होगी खास


मनोरंजन खबर । आज कल जहाँ देखो फिल्मो का एक क्रेज चल रहा हैं जिसमे तमाम फिल्मो में एक अजीब सा ही कम्पिटीसन देखने को मिल रहा हैं धड़ा-धड़ एक-एक करके नई-नई फिल्मे लांच हो रही हैं । वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हाल ही में अभिनेता आमिर खान  की ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ और अभिनेता रजनीकांत एवं अक्षय कुमार के अभिनय वाली फिल्म ‘2.0’ इस साल दीपावली पर रिलीज होगी जिसका जिक्र किया हुआ हैं ।

 ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में ‘दंगल’ की अभिनेत्री जायरा वसीम भी आमिर के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी ।

इन दोनों फिल्मो के लगभग साथ-साथ मार्केट में आने के बाद ये देखना दिलचस्प होगा की लोग इन दोनों फिल्मो में किसे देखना ज्यादा पसंद करेंगे या ये दोनों फिल्मे हिट करेगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ