Advertisement

Advertisement

प्रतापगढ़ - फ़िल्मी अंदाज़ में आये नकाबपोश और वृद्धा के गले से चेन छिन हो गए फरार

chhain thief

शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने में नाकामयाब रहे पुलिस व प्रशासन 


दिलीप सेन की रिपोट

प्रतापगढ़. शहर के टेगौर पार्क के पास गुरुवार को एक बाइक पर आए दो नकाबपोशों ने दिन दहाड़े एक वृद्धा के गले से चेन छिन कर फरार हो गए। इसके बाद मोके पर कई लोग वहां पहुंच गए।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।वृद्धा दाकीबाई पत्नी कारूलाल जैन ने बताया की वह घोटारसी से अपने घर प्रतापगढ़ आई थी।जिसके बाद वह बस स्टैण्ड से अपने घर पैदल ही प्रगति नगर जा रही थी।तब टैगोर पार्क के पास पीछे से बाइक पर आए दो नकाबपोशों ने चेन छीन कर वहां से फरार हो गए। वृद्धा के आवाज लगाने पर कई लोग एकत्रित हो गए। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची।पुलिस ने चित्तौडग़ढ़ रोड स्थित बैंक पर लगे सीसीटीवी के फुटेज देखे और जांच में जुट गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement